Royal Enfield Himalayan 452 की टीजर तस्वीरें जारी, 7 नवंबर को होगी लॉन्च
Image Source: Google
Image Source: Google
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 बाजार में आने के लिए तैयार है और इसकी कीमतों की घोषणा 7 नवंबर, 2023 को की जाएगी
Image Source: Google
टीजर वीडियो में हिमालयन 452 को चुनौतीपूर्ण लिंगला दर्रे पर नेविगेट करते हुए दिखाया गया है.
Image Source: Google
लॉन्च के बाद इसका मुकाबला केटीएम 390 एडवेंचर और हीरो एक्सपल्स 400 से होगा.
Image Source: Google
इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 2.85 लाख रुपये होगी.
Image Source: Google
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 में एक 451.65cc लिक्विड कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 8,000rpm पर 40PS की पॉवर जेनरेट करेगा.
Image Source: Google
जबकि इसमें 40 से 45Nm के बीच टॉर्क मिलने की उम्मीद है. 4- वाल्व और DOHC कॉन्फिगरेशन से लैस इस इंजन -RO की 16 सी पिक्स के साथ जोड़ा जाएगा।
Image Source: Google
ब्रेकिंग के लिए फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक मिलेंगे, जो डुअल-चैनल एबीएस सिस्टम से लैस होगा.
Image Source: Google
सस्पेंशन के तौर पर इसमें यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और मोनोशॉक रियर यूनिट मिलेगा.
Image Source: Google
अपकमिंग हिमालयन 452 का वजन लगभग 210 किलोग्राम है, जो हिमालयन 411 से लगभग दोगुना है.
Image Source: Instagram
Royal Enfield Himalayan 452: लॉन्च से पहले रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 का वीडियो जारी, देखे सभी विशेषताएँ
More